विकलांगता प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति की विकलांगता और उसकी गंभीरता को प्रमाणित करने वाला सरकारी दस्तावेज़ है। भारत में यह प्रमाण पत्र उमूमन सरकारी अस्पतालों में गठित चिकित्सीय समिति द्वारा जारी किया जाता है। विकलांगजन के लिए यह एक ज़रूरी दस्तावेज़ है क्योंकि उन्हें मिलने वाली हर सरकारी सुविधा और लाभ इसी प्रमाण प्रत्र के आधार पर मिलते हैं। आपको मालूम होगा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही विकलांग व्यक्तियों के लिए अनेक सुविधाओं का प्रबंध करते हैं। इनमें से किसी भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास विकलांगता प्रमाण पत्र होना ज़रूरी होता है।
विकलांगता प्रमाण पत्र में क्या-क्या बातें लिखी होती हैं?
विकलांगता प्रमाण पत्र में निम्नलिखित बातें अनिवार्य रूप से होती हैं:
- विकलांगता का प्रकार – विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 में कुल 21 प्रकार की विकलांगताएँ दी गई हैं। विकलांगता प्रमाण पत्र में यह लिखा होता है कि उक्त व्यक्ति उन 21 प्रकार की विकलांगताओं में से किस विकलांगता से पीड़ित है। आर.पी.डब्ल्यू.डी अधिनियम 2016 में उल्लेखित 21 प्रकार की विकलांगताएँ निम्नलिखित हैं:
- दृष्टिहीनता (Blindness)
- निम्न-दृष्टि / अल्प दृष्टि (Low-vision)
- कुष्ठ रोग से मुक्त व्यक्ति (Leprosy Cured persons)
- श्रवण विकार/दोष Hearing Impairment (deaf and hard of hearing)
- चलन-सम्बंधी विकलांगता (Locomotor Disability)
- बौनापन (Dwarfism)
- बौद्धिक विकलांगता (Intellectual Disability)
- मानसिक बीमारी (Mental Illness)
- ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (Autism Spectrum Disorder)
- सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy)
- मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (Muscular Dystrophy)
- पुरानी तंत्रिका सम्बन्धी स्थितियाँ (Chronic Neurological conditions)
- स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी (Specific Learning Disabilities)
- मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis)
- वाक् एवं भाषा विकलांगता (Speech and Language disability)
- थैलेसीमिया (Thalassemia)
- हीमोफ़ीलिया (Hemophilia)
- सिकेल सेल रोग (Sickle Cell disease)
- बहु-विकलांगता (Multiple Disabilities including deaf-blindness)
- तेज़ाब हमले से प्रभावित व्यक्ति (Acid Attack victims)
- Parkinson’s disease
- विकलांगता की गंभीरता – विकलांगता प्रमाण पत्र में विकलांगता के प्रकार के अलावा उसकी गंभीरता का भी उल्लेख होता है। गंभीरता को प्रतिशत में दर्शाया जाता है। इस प्रतिशत का बहुत महत्त्व होता है क्योंकि सरकार की बहुत-सी सुविधाएँ विकलांगता की गंभीरता या प्रतिशत पर ही निर्भर करती है। कम प्रतिशत वाले विकलांगजन को अपेक्षाकृत कम लाभ मिलते हैं। अधिकतर 40% या इससे अधिक की बेंचमार्क विकलांगता ही सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिये मान्य होती है।
- विकलांगता की स्थायीता – विकलांगता प्रमाण पत्र में यह भी उल्लेखित होता है कि व्यक्ति की विकलांगता स्थायी है अथवा अस्थायी।
- वैधता की अवधि – प्रमाण पत्र बनाते समय चिकित्सीय समिति उस पर वैधता की अवधि का भी उल्लेख करती है। यदि व्यक्ति की विकलांगता अस्थायी है तो प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने के बाद उस व्यक्ति की विकलांगता का पुनः आकलन होगा और ज़रूरत होने पर नया प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यदि विकलांगता स्थायी है तो स्थायी प्रमाण पत्र दिया जा सकता है जो आजीवन वैध होता है।
विकलांगता प्रमाण पत्र कैसे बनता है
यदि आपको किसी प्रकार की विकलांगता है और आप अपने लिये प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपको अपने जिला अस्पताल (सदर अस्पताल) में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी (CMO) से सम्पर्क करना चाहिये। आवेदन करने के पश्चात विकलांगता के आकलन हेतु आपको एक मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होना होगा। इस बोर्ड में एक या एक से अधिक डॉक्टर / अधिकारी हो सकते हैं। यह मेडिकल बोर्ड आपकी जाँच करेगा। इस जाँच के ज़रिये बोर्ड आपकी विकलांगता के प्रकार, उसकी गंभीरता व स्थायीता का पता लगाएगा। इसी जानकारी के आधार पर आपको विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
विकलांगता प्रमाण पत्र के लाभ
सरकार ने विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ कई लाभ और सुविधाएँ जोड़ी हैं। हालाँकि ये लाभ और सुविधाएँ अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग प्रकार की विकलांगताओं के लिए अलग होते हैं। मोटे तौर पर विकलांगता प्रमाण पत्र धारक व्यक्ति को नीचे दिए गए लाभ मिल सकते हैं। आपको इनमें से कोई भी लाभ या सुविधा चाहिए तो आपको उसके विषय में अपने जिले के समाज कल्याण विभाग के दफ़्तर से सम्पर्क करना चाहिये। वहाँ से आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपके राज्य/जिले में कौन-सी सुविधाएँ उपलब्ध हैं और कौन-सी उपलब्ध नहीं हैं:
- विकलांग विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
- रेल किराए में छूट
- आयकर में छूट
- विकलांगता पेंशन
- सरकारी नौकरियों में आरक्षण
- राज्य परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा
- अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण
- सहायक उपकरण (जैसे व्हीलचेयर) या कृत्रिम अंगों की ख़रीद पर सब्सिडी
- विकलांग सरकारी कर्मचारियों के लिए समूह बीमा
- शिक्षित विकलांग व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता
- नेत्रदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि
- अनुकूलित (adapted) वाहन खरीदने में सब्सिडी
- टोल फ्री फास्टैग के साथ टोल कर पर छूट
टिप्पणी: विकलांगता प्रमाण पत्र अब उमूमन यू.डी.आई.डी. से बदला जा चुका है। यदि आपके पास यू.डी.आई.डी. नहीं है तो बनवा लें।
मेरे को यू डी आई डी कार्ड बनाना है
मेरी भतीजी का दुर्घटना में मल्टी आर्गन इंजरी थी… पैर में कूल्हा,जंघा,घुटना, नीचे पंजे से ऊपर मल्टी सर्जरी हुई थी जिससे प्लेट लगाने व सर्जरी के दौरान पैर छोटा हो गया तथा घुटने व पंजे से मुड़ नही रहा है व ब्रेन में चोट के कारण बिहेवियर में बदलाव हो गया…. बिहेवियर धीरे धीरे एक हद तक ठीक तो नही हां ठीक होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है परंतु आवाज में समस्या है बहुत जोर देने पर कम मात्रा वाले शब्द जैसे पापा, चाचा जैसा शब्द यदाकदा बोल लेती है…. दिव्यांगता प्रमाण पत्र में 45% मानसिक वाचलता की अनुशंसा चिकित्सक द्वारा की गई है जबकि पेसेंट के स्थिति को देखकर ऐसा कम ही है… वही पैर दिव्यांगता के लिए चिकित्सक पहले प्लेट हटाने व फिर बहुदिव्यंगता जारी करने की बात कर रहे हैं.. जिसमे महीनों समय लग जाना है.. जो की न्यायपूर्ण आचरण नही है
आपसे उचित परामर्श का अनुरोध है..!!!
Main ek 60% viklaang hoon, Kya main nhfdc se loan le sakta hoon .
Dear sir i am patient with major illness of psychosis. From last 3 years i am into the continuous treatment. I have consulted with doctors in IPGMER, kolkata and my district government hospital. I would like to have disability certificate by Indian Disability Evaluation and Assessment Scale (IDEAS). But the doctors in my district hospital is not even permitting me to do the assessment of IDEAS test. Please tell me what can be done. Thank you.
कानों से सुनाई नहीं देता पैर काम नहीं करते आंखों से कम दिखाई देता है
सड़क दुघर्टना होने पर मेरा दाहिना हाथ कंधे से अलग कर दिया गया है। मुझे दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना है कृपया मार्गदर्शन करें
7% विकलांगता पर क्या-क्या छूट मिलेगी और डॉक्टर ने देखा नहीं ऐसे ही बना दिया उसका क्या करें जबकि चलना मुश्किल हो रहा है स्टील की रोड की वजह से बहुत ज्यादा दर्द है शरीर में भारीपन आ गया है
7% विकलांगता पर कोई सरकारी लाभ नहीं मिलेगा। यदि आपको लगता है कि आपका प्रमाण पत्र ग़लत बना है तो आप वहीं सम्पर्क करें जहाँ से आपका प्रमाण पत्र बना है।
सर multiple sclerosis का disability टाइप क्या रहता है? मेरा विकलांगता कार्ड अभी तक बना नहीं है और मुझे एक फॉर्म भरना है। तो type of disability में क्या डाले?
Kya reed ki haddi pe fracture/chot lgne pe disability certificate bnwa skte hai frecture hone ke Karan thik se bethne main problem hoti or chlne main bhi problem hoti h
हमे अपने लिए निम्न दृष्टि का प्रमाण पत्र बनवाना है
Mera naam Alisha sultanata hai mai 78% handicap Hoon mera jo aadhar card praman Patra ko link kiya tha vah bhi kho Gaya Hai to main dusra aadhar card attach kar sakti hun kya
सर मेरी दोनों ऑप्टिक नसें बंद हो चुकी है इसकी वजह से मेरी आँखों की रोशनी चली गई है। मुझे बहुत कम दिखाई देता है। सर क्या मुझे विकलांगता सर्टिफिकेट बनाना चाहिए?
mera beta jiski umra 20 varsh hai aur gardan ki manspeshiyon me samsya hone ke gardan tedi rakhta hai ye samsya ukse paida hone ke samay se he hai, kya uska viklang pramanpatra ban sakta hai ?
मेरा जन्म बेटा जन्म सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है। वह 5 सेकंड भी खड़ा नहीं हो सकता है। राइट साइड में दिक्कत है। राइट पैर के उसके दो ऑपरेशन हो चुके हैं। उसकी उम्र 13 साल है। चलता है लेकिन बहुत दिक्कत से चलता है। उसका कितने प्रतिशत का सर्टिफिकेट बनेगा?
क्या अस्थाई विकलांग प्रमाणपत्र को सरकारी नौकरी में मान्य नहीं करते हैं?
मेरी दोनो हथेली टेढ़ी हैं और इस कारण मैं कुछ भी काम नहीं कर पा रहा हूँ। कुछ करने की कोशिश से दोनो हथेली दुःखती हैं।
मेरी पत्नी की कोरोना में एक आंख निकलवानी पड़ी , क्या उन्हें रेलवे में यात्रा का प्रमाणपत्र मिल सकता है ?
Sir mera bhi handicapped certificate banana hai kya kare L H hai mujhe nahi pata hai kya kare sir
Mera left ear ka operation 2017 me Goa Medical College bumbling me huaa thha jisme dr ne bataya thha ki ek kan ki haddi gal gai hai esme aap nahi sun sakte
Aour mera right wala ear me me kam sunay deta hai mujhe Medical certificate banwana hai sir Medical walo ka kahna hai ki ek kan ka Medical certificate nahi banta hai
Sir mujhe Medical certificate chahiye
सर मेरा ऑपरेशन 2010 मे हुआ था लिगामेंट का उसके बाद 2024 में फिर से उसी पेर पर गाडी से गिर गया तो मुझे आप चलने मे बहुत दिक्कत होती है मेरा पैर उपर नीचे गिरता है नॉर्मल वॉक नही होती सब मुझे लंगडा केहते है मुझे सर्टिफिकेट निकालना है तो मै क्या करू मे dhule महाराष्ट्र मे रहता हु
सर मुझे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। क्या मेरा विकलांगता सर्टिफ़िकेट बन सकता है?
एंकोलाइजिंग स्पॉडिलाइटिस के कारण दोनों हिप जोइंट्स का आपरेशन हुआ है। मेरा कितने प्रतिशत का विकलांग कार्ड बनेगा?
Sir,
My son suffers from macrodactyly on his right foot where his big toe and 2nd toe had abnormal shape and feet is bulked with accumulated fat. His 2nd toe was amputed and feet as well as upper side of the foot was debulked when he was 3 yrs old and recently his big toe was debulked at Military Hospital Lucknow. He has been assessed with 20℅disability by the Civil Surgen for which the district authority refused to issue any disability certificate. In addition to this he also suffers from Class 3 Malocclusion dental disorders which is also considered Medically Unfit for defense services. As such, he has to forgo services where medical fitness is a mandatory requirement. Could he get any privilege at least for higher education for this 20℅ disability? Also kindly let me know whether any provision of disability exists for the said dental disorders.
Awaiting for your kind advise please.
Regards.
मुझे खेद है कि इस तरह के केस में फ़िलहाल कुछ नहीं हो सकता। Such cases are like falling between two stools. Such cases are indeed considered unfit for a number of occupations and at the same time not severe enough to get any benefits.
सर मेरा विकलांग सर्टिफिकेट 2013 तक था। क्या ये renewal हो जायेगा ? इसकी क्या प्रक्रिया रहेगी ?
मुझे UDID कार्ड बनवाना है इसकी प्रोसेस क्या है ?
मेरे दोनों घुटनों में तकलीफ है घुटनों के जोड़ बांके हो गये है डॉ ने परीक्षण करने के बाद 40% विकलांगता का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है इससे रेलवे में लाभ मिलता है क्या यात्रा करने पर
सर मेरा अभी दो-तीन महीने पहले बाइक चलाते वक्त एक्सिडेंट हो गया। क्या मेरा विकलांग सर्टिफिकेट बन सकता है?
सर जी मेरा विकलांग सर्टिफिकेट पहले बना हुआ था उसमें मेरे पिताजी का नाम गलत है और मेरी दाएं लत से मैं अपंग हूं लेकिन सर्टिफिकेट में बाय लिखा गया है मैं अपना नया विकलांग सर्टिफिकेट बनाना चाहता हूं यह नया विकलांग सर्टिफिकेट कितने दिन में बनकर आ जाएगा