ग्रुप से जुड़ें Twitter WhatsApp
© Viklangta.com — बिना सम्पादक की लिखित अनुमति इस सामग्री का प्रयोग न करें।

UDID Card बनवाएँ: आवेदन करने की प्रक्रिया और कुछ ज़रूरी सुझाव

udid id card application application process
सम्यक ललित
सम्यक ललित | 12 सितम्बर 2023 (Last update: 12 सितम्बर 2023)

सम्यक ललित एक विकलांगता अधिकार कार्यकर्ता, लेखक और तकनीक विशेषज्ञ हैं। वे विकलांगता.कॉम, WeCapable.com, दशमलव जैसी अनेक परियोजनाओं के संस्थापक हैं। वेबसाइट: www.lalitkumar.in

यू.डी.आई.डी. कार्ड (UDID Card) को स्वावलम्बन कार्ड भी कहा जाता है। आसान शब्दों में कहें तो UDID Card विकलांगता पहचान पत्र है जो भारत में रहने वाले विकलांगजन के लिए एक बहुत ज़रूरी दस्तावेज़ है। यदि आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया तो आपको इसे लिये आवेदन कर देना चाहिये। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी किये जाने वाला यह पहचान-पत्र आपके बहुत काम आने वाला है। यदि आपको आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नहीं है या आपको इसमें कहीं कोई संदेह है तो आप बिलकुल सही जगह पहुँचे हैं। इस आलेख में हमने पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दों में समझाया है।

UDID Card आवेदन प्रक्रिया

UDID अथवा स्वावलम्बन कार्ड के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया हुआ है जहाँ से कोई भी व्यक्ति अपने कार्ड के लिए आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकता है।

स्वावलम्बन कार्ड के लिए बनी वेबसाइट पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी। यहाँ दिए गए फॉर्म में चार भाग हैं–

  • व्यक्तिगत विवरण
  • विकलांगता विवरण
  • रोज़गार विवरण
  • पहचान विवरण

चलिए इन सभी भागों को विस्तार से समझ लेते हैं ताकि आपको आवेदन फॉर्म भरते हुए कोई कठिनाई न हो।

UDID Card आवेदन प्रक्रिया: व्यक्तिगत विवरण अनुभाग

व्यक्तिगत विवरण में आपसे निम्नलिखित जानकारियाँ माँगी जाएँगी–

  1. अंग्रेज़ी में आपका पूरा नाम (फर्स्ट, मिडिल और लास्ट)
  2. आपकी अपनी / क्षेत्रीय भाषा में आपका पूरा नाम
  3. अंग्रेज़ी और क्षेत्रीय दोनों भाषाओं में माँ का पूरा नाम
  4. अंग्रेज़ी और क्षेत्रीय दोनों भाषाओं में पिता का पूरा नाम
  5. जन्म तिथि (आपके द्वारा गई जन्म तिथि के आधार पर आपकी उम्र का कॉलम ख़ुद भर जाएगा)
  6. लिंग
  7. आपका मोबाइल नंबर (आवेदन पूरा होने की जानकारी एस.एम.एस. के जरिये इसी नंबर पर दी जाएगी)
  8. ईमेल आई.डी. (आवेदन की सारी जानकारी इसी पर भेजी जाएगी)
  9. जाति वर्ग (सामान्य, बहुजन, पिछड़ा, अति-पिछड़ा आदि)
  10. ब्लड ग्रुप
  11. वैवाहिक स्थिति (अविवाहित, विवाहित, तलाकशुदा)
  12. विकलांग व्यक्ति के साथ रिश्ता (यदि आप स्वयं के लिए फॉर्म भर रहे हैं तो ‘स्वयं’ को चुन लें)
  13. यहाँ आपको आपकी तस्वीर अपलोड करनी होगी। आप अपनी हाल की पासपोर्ट आकार की फ़ोटो को स्कैन कर के डाल सकते हैं या मोबाइल से अपनी फ़ोटो की फ़ोटो लेकर डाल सकते हैं। ध्यान रहे कि फ़ोटो साफ़ होनी चाहिये।
  14. हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान (इसे भी स्कैन करके या मोबाइल से फ़ोटो लेकर डाला जा सकता है)
  15. पत्राचार का पता
  16. स्थाई पता (यदि आपके पत्राचार का पता और स्थाई पता एक ही है तो आप पास में दिए हुए उस छोटे से चेक बॉक्स पर टिक कर सकते हैं जिससे आपको दो बार नहीं लिखना पड़ेगा)
  17. शिक्षा विवरण (यहाँ आप अपनी उच्चतम शैक्षणिक डिग्री को चुन लें)

इसके बाद Next बटन दबाते ही आप दूसरे अनुभाग पर पहुँच जाएँगे।

UDID Card आवेदन प्रक्रिया: विकलांगता विवरण अनुभाग

नाम से ही समझ में आता है कि इस भाग में हम आवेदनकर्ता की विकलांगता से जुड़े सारे विवरण भरेंगे।

  1. सबसे पहले आप बताएँगे कि आपके पास पहले से विकलांगता प्रमाण पत्र है या नहीं
  2. विकलांगता का प्रकार (दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत स्वीकार्य 21 तरह की विकलांगताओं में से अपनी विकलांगता की श्रेणी का चुनाव करें। आप एक से अधिक विकलांगता भी चुन सकते हैं, यदि है तो)
  3. आपकी विकलांगता कब से है यह बताना होगा। यदि आपको एक से अधिक विकलांगता है और यह अलग-अलग समय में हुई तो सबसे पुरानी विकलांगता का साल चुन लीजिए। यदि विकलांगता जन्म से है तो उस विकल्प का चुनाव कीजिए।
  4. विकलांगता से प्रभावित अंगों का चुनाव कीजिए। यदि एक से अधिक अंग प्रभावित हैं तो उसे भी बताइए।
  5. आपकी विकलांगता का यदि इलाज़ चल रहा है तो अस्पताल का नाम लिखिए।
  6. यदि आपको विकलांगता पेंशन मिलती है तो कार्ड नंबर यहाँ डालें।
  7. अंत में अपनी विकलांगता का कारण लिखिए। आपके पास ये विकल्प होंगे – दुर्घटना के कारण हुई विकलांगता, बीमारी, संक्रमण, वंशानुगत, जन्मजात या दवाइयों के कारण हुई विकलांगता।

अगले अनुभाग पर जाने के लिए Next बटन दबाएँ।

UDID Card आवेदन प्रक्रिया: रोज़गार विवरण अनुभाग

इस अनुभाग में आपको अपने रोज़गार या जीविका के विषय में जानकारियाँ देनी होंगी।

  1. सबसे पहले आपको बताना होगा कि आपके पास रोज़गार है या आप बेरोज़गार हैं।
  2. अपने पेशे का चुनाव करें (यदि आपका पेशा दी गई सूची में नहीं मिलता तो आप ‘अन्य’ विकल्प चुन सकते हैं।
  3. आप ग़रीबी रेखा से ऊपर हैं या नीचे?
  4. आप अपनी वार्षिक आय का खुलासा भी कर सकते हैं, यदि चाहें तो।

Next बटन पर क्लिक करके आप अगले और अंतिम अनुभाग पर पहुँच जाएँगे।

UDID Card आवेदन प्रक्रिया: पहचान विवरण अनुभाग

इस अनुभाग में आपको आपकी पहचान को सत्यापित करने के लिए जानकारियाँ देनी होंगी।

  1. अपनी पहचान के लिए जिस दस्तावेज़ का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे चुने। आप आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि में से कुछ भी चुन सकते हैं।
  2. ऊपर आपने जिस भी दस्तावेज़ को चुना है उसे स्कैन कर के अपलोड कर दें।
  3. अपलोड किये गए पहचान पत्र की संख्या लिखें (जैसे आधार नम्बर, पैन कार्ड नम्बर)
  4. कैप्चा भरिये
  5. इन चेक बॉक्स पर टिक कीजिए–
    1. मैं सरकारी विभाग के साथ अपने विवरण साझा करने की अनुमति देता / देती हूँ।
    2. मैंने सभी नियम एवं शर्तें पढ़ ली हैं।

इसके बाद आगे बढ़ने के लिए Proceed बटन पर क्लिक करें।

इसके आगे…

इस चरण के बाद एक पूर्वावलोकन (प्रीव्यू) विंडो खुलेगा जिसमें आप अपने द्वारा अब तक भरी गई सारी जानकारियाँ एक साथ देख सकते हैं। इसको जल्दबाज़ी में देखने की बजाए ध्यान से पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि हर जानकारी सही प्रकार भरी गई है। यदि कहीं कोई त्रुटि नज़र आती है तो उसे सुधारने के लिए आप Edit पर क्लिक कर सकते हैं।

जब आप आश्वस्त हो जाएँ कि सारी जानकारियाँ सही हैं तब आप Confirm Application पर क्लिक करके अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके द्वारा सभी जानकारी सही प्रकार दी गई है वहाँ एक चेकबॉक्स भी होगा। चेकबॉक्स में निम्न बिंदु होंगे–

  • क्या आवेदनकर्ता का नाम पूरी तरह सही है।
  • क्या क्षेत्रीय भाषा में नाम सही है?
  • क्या अपलोड किये गए सारे दस्तावेज़ विकलांग व्यक्ति द्वारा दिए दस्तावेज़ ही है और सही हैं?
  • आवेदनकर्ता द्वारा एक या अधिक विकलांगता का चुनाव किया गया है?
  • क्या स्टार लगाई हुई सभी ज़रूरी जानकारियाँ दी गई हैं?
  • क्या भरा गया पता वही है जो पता प्रमाण-पत्र में दिया गया है?
  • विकलांग व्यक्ति की हाल ही की पासपोर्ट आकार की फ़ोटो अपलोड की गई है?
  • क्या पहचान-पत्र की सत्यता देखि गई है?

इन सभी बिन्दुओं पर हाँ पर क्लिक करने के बाद Confirm Application पर क्लिक करें। थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल नम्बर और ईमेल आई.डी. पर आपके आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने की जानकारी आ जाएगी।

इसी ईमेल और मैसेज में आपको एक Enrollment Number भी दिया जाएगा जिससे आप, आपके कार्ड बन कर आने तक, अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करते रह सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि आपको UDID Card के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में अब कोई मुश्किल नहीं आएगी। फिर भी यदि कोई सवाल रह गया हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं। हम प्रयास करेंगे कि आपके सवालों का यथोचित जवाब दिया जाए।

© Viklangta.com   इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं। इससे विकलांगता डॉट कॉम की सहमति आवश्यक नहीं है।
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

0
आपकी टिप्पणी की प्रतीक्षा है!x
()
x