हाथ मिलाइये

क्या आप विकलांगता के बारे में जागरूकता बढ़ाने की मेरी इस मुहिम में साथ हैं? यदि हाँ, तो आप नीचे दिये तरीकों से सहायता कर सकते हैं।

नये लेखों की जानकारी प्राप्त करें

विकलांगता डॉट कॉम पर विकलांगता विषयों से जुड़े आलेख लगातार प्रकाशित होते रहते हैं। नई सामग्री की जानकारी को हम सोशल मीडिया के ज़रिये पाठको तक पहुँचाते हैं। आपसे कोई भी नया आलेख छूट न जाये — इसके लिये नीचे दिये गये माध्यमों द्वारा हमसे जुड़ें।

सम्पर्क करें

यदि आप मुझसे सम्पर्क करना चाहते हैं तो आप मुझे संदेश भेज सकते हैं

नोट: कृपया UDID Card, railway card, jobs, exams, cut-off जैसे विषयों के बारे में प्रश्न पूछने के लिये संदेश न भेजें। इस तरह के संदेशों का प्रतिउत्तर मैं नहीं दे पाऊँगा। इन मुद्दों से संबंधित जो भी जानकारी मेरे पास होती उसे हम इस वेबसाइट पर प्रकाशित कर देते हैं। कृपया साइट को सर्च कर लें हो सकता है आपको उत्तर मिल जाये।

प्रकाशन के लिये सामग्री भेजें

यदि आप विकलांगता और विकलांगजन की परिस्थितियों के बारे में शिद्दत से सोचते व महसूस करते हैं तो अपने अनुभव, अपनी राय, उपयोगी आलेख, तस्वीरें, वीडियोज़ यहाँ प्रकाशित करने के लिये भेज सकते हैं। सामग्री को ईमेल के द्वारा viklangta AT gmail DOT com पर भेजें।

संस्थापक के साथ जुड़ें

विकलांगता डॉट कॉम के संस्थापक सम्यक ललित से आप निम्नलिखित माध्यमों से जुड़ सकते हैं