कई बार सरकारी दस्तावेज़ों की कार्यालयी भाषा के कुछ शब्द हमें काफ़ी भ्रमित और परेशान कर देते हैं। अक्सर इन शब्दों की परिभाषा या अर्थ काफ़ी सामान्य से ही होते हैं लेकिन हम इन भारी-भरकम शब्दों को देख कर घबरा जाते हैं। सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ा हुआ ऐसा ही एक शब्द देखने में आता है – PwBD! कई लोग ऑनलाइन फ़ोरम वगैरह पर यह पूछते हुए दिखते हैं कि PwBD का अर्थ क्या है। सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना या उसके परिणाम में PwBD के साथ लगा 1, 2, 3, 4 और 5 लोगों की परेशानी को और बढ़ा देता है।
आइये इस आलेख में जानते हैं कि सिविल सेवा या यू.पी.एस.सी. परीक्षा में PwBD 1, 2, 3, 4, और 5 क्या है?
PwBD की परिभाषा
हालाँकि हमने इस बात को अपने पुराने आलेखों में भी विस्तार से समझाया है फिर भी आपके लिए एक बार इसे फिर से दोहराते हैं। PwBD का फ़ुल फ़ॉर्म है Person with Benchmark Disability अर्थात ऐसे व्यक्ति जिन्हें बेंचमार्क विकलांगता हो। अब ये बेंचमार्क विकलांगता क्या है? बेंचमार्क विकलांगता किसी विकलांगता का प्रकार नहीं बल्कि उसकी तीव्रता को दर्शाता है। विकलांगता से जुड़े भारतीय कानूनों के हिसाब से किसी की विकलांगता यदि 40% या उससे अधिक हो तो वह बेंचमार्क विकलांगता कहलाती है।
किसी भी व्यक्ति की विकलांगता का प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने वाला मेडिकल बोर्ड निर्धारित करता है। विकलांगों के लिए बनाई गयी किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी योजना या रियायत का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की विकलांगता का 40% या उससे अधिक यानी बेंचमार्क विकलांगता होना ज़रूरी है।
PwBD 1, 2, 3, 4, 5 क्या है?
चूँकि हर तरह की विकलांगता वाले अभ्यर्थियों को व्यवहारिक रूप से एक ही श्रेणी में नहीं रखा जा सकता इसलिए संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी) विभिन्न प्रकार की विकलांगताओं को पाँच श्रेणियों में विभाजित करता है। आयोग द्वारा भर्ती के लिए प्रचारित पदों को चिन्हित भी इन्हीं पाँच श्रेणियों में किया जाता है और विकलांग अभ्यर्थियों का परिणाम भी इसी आधार पर श्रेणीबद्ध किया जाता है।
PwBD 1 (बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी 1)
इस श्रेणी में दृष्टि दोष वाले अभ्यर्थियों को रखा जाता है चाहे वे कम दृष्टि वाले हों या दृष्टिहीन।
PwBD 2 (बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी 2)
इस श्रेणी में श्रवण दोष और बधिरता से प्रभावित विकलांग अभ्यर्थियों को रखा जाता है।
PwBD 3 (बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी 3)
इस श्रेणी में चलन सम्बन्धी विकलांगता वाले अभ्यर्थी होते हैं जिसमें कुष्ठ के ठीक हुए मरीज, सेरिब्रल पाल्सी, बौनापन, तेज़ाब हमले से प्रभावित और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से प्रभावित व्यक्ति शामिल हैं।
PwBD 4 (बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी 4)
ऑटिज्म, मानसिक विकलांगता, विशिष्ट ज्ञान अक्षमता और बौद्धिक अक्षमता वाले अभ्यर्थियों को इस श्रेणी में रखा जाता है।
PwBD 5 (बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी 5)
श्रेणी 1 से 4 की विकलांगताओं से मिलकर हुई बहु-विकलांगता जिसमें डेफ-ब्लाइंडनेस (बधिरता और दृष्टिबाधिता का साथ में होना) भी शामिल है, ऐसे सभी अभ्यर्थी इस श्रेणी का हिस्सा होते हैं।
[टिप्पणी: विकलांगता की यह पाँच श्रेणियाँ केवल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं के लिए मान्य हैं। इन श्रेणियों का इस्तेमाल किसी और सन्दर्भ में नहीं होता। उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी दृष्टिबाधित व्यक्ति के विषय में बात कर रहे हैं तो उन्हें PwBD 1 के रूप में सम्बोधित नहीं किया जा सकता]
विकलांगता विषय से जुड़े आपके और कोई सवाल हो तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं। हम यथासंभव आपको सही व सटीक जानकारी देने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा आप यदि विकलांगता विषय पर कोई आलेख लिख कर अपनी बात हमारे पाठकों तक पहुँचाना चाहें तो आपका स्वागत है।
सर मेरा बायाँ आँख खराब है और दाहिना आँख ठीक है तो विकलांग सटीफिकेट कितने प्रतिशत का मिल सकता है?
कृपया इस लेख को पढ़ें: क्या एक आँख वाले व्यक्ति को विकलांग माना जाता है?
But sir byjus aur kuch aur UPSC websites Pwbd 1 me locomotor disability ko rakha hai
Aur UPSC ki website bhi sahi se nahi bata pa rahi hai ek baar aur confirm kariye ga 🙏🙏🙏
फ़ाइनल कन्फ़र्मेशन के लिये आपको UPSC का परीक्षा नोटिफ़िकेशन चेक कर लेना चाहिये। उसमें सब कुछ विस्तार से लिखा होता है।
Sir kisi ko bipolar disorder ho to use pwbd category mill sakta hai kya
सर मेरा पैर एक्सीडेंट होने से 4.5 इंच बाँया छोटा हो गया है। इसमें इसमें हमे 40% का सार्टिफिकेट दिया है। तो हमारा कैसा विकलांगता है?
sir jis person ko locomotor disability hai aur sath hi neurological disorder like multiple sclerosis bhi hai to kya wo person multiple disabilities mai aayega?? pls bata dijiye
जी हाँ
sir mera pehle se locomotor disability ka certificate bana hua h to ab mai use kaise change karau , kya kya kehna padega aur certificate pr kya likha hona chahiye MD category ke liye?
सर मैं दोनों हाथों से और दोनों पैरों से विकलांग हूं क्या मैं pwbdश्रेणी में आता हूं।
Very informative
Mujhe bipolar disorder hai kya main upsc me safal ho paungi?