अँधेरे से प्रकाश की ओर

subhash r prajapati

जमीन से जुड़ा एक व्यक्तित्त्व, जिसकी शारीरिक कठिनाईयाँ उसके सपनों को साकार करने में अड़चन न बन सकीं। सुभाष रामदीन प्रजापति, जिन्होंने अपंगता के साथ जन्म लिया, अपंग, विकलांग व्यक्तियों के साथ समाज में होने वाले तिरस्कार को झेला, समझा। अपनी शर्रीरिक अपंगता के बावजूद वह आगे बढ़ते रहे अपने लक्ष्य की और, एक ऐसा लक्ष्य जिसे किसी अपंग व्यक्ति के लिए भेद पाना लगभग असंभव था, एक ऐसा लक्ष्य जिसे पाने का आज प्रत्येक व्यक्ति सपना देखता है। आज वह एक बहुत उच्च मुकाम पर हैं, एक सफल उद्यमी सुभाष रामदीन प्रजापति, जिनका व्यवसाय आज भारत के साथ साथ दूर दराज के देशों में भी अपना साम्राज्य स्थापित कर चुका है।

प्रारम्भ का जीवन उनके लिए आसान न था, विकलांगता जिसे परिवार, समाज, कॉर्पोरेट इंडस्ट्री में एक नौकरी के लिए भी बार बार ठुकराया जाता है। उन्होंने अपंग व्यक्तियों की भावनाओं को समझा. अपने जैसे ही और शारीरिक विकलांगता, अपंगता वाले व्यक्तियों के जीवन में प्रकाश का उजियारा भरने की दिशा में आज वो अपना पहला कदम आगे बढ़ाने को तत्पर है।

सुभाष रामदीन प्रजापति एक सफल उद्यमी आज से भारत वर्ष के ऐसे विकलांग भाई बहन, जो शारीरिक अक्षमता के बावजूद आज भी आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे सभी भाई बहनों को समाज में एक उचित स्थान मिल सके, इस दिशा में उन्होंने एक अभूतपूर्व पहल की है। उनका मानना है मैं विकलांग हूँ और मुझे पता है कि कभी-कभी जब मुझे परेशान किया जाता था तो कैसा महसूस होता था। उनका कहना है, हर किसी को नौकरी पाने और अवसर पाने का अधिकार है, लेकिन विकलांग लोगों के लिए ये चीजें नहीं हैं। अपंग, विकलांग व्यक्ति भी हमारे समाज का ही एक हिस्सा है। जो भी अपंग, विकलांग व्यक्ति किसी भी प्रकार का व्यवसाय प्रारम्भ करना चाहते हों, उनके आत्मनिर्भर होने की दिशा में, विकलांग भाई बहन को व्हील चेयर, सुनने में असमर्थ भाई बहनों को कान की मशीन, किसी को भी किसी भी प्रकार का चिकित्सा उपचार, चिकित्सा आपातकाल सुविधा के लिए सुभाष रामदीन प्रजापति (दूरभाष: +91 82688 88889) अँधेरे में एक प्रकाश की किरण उभर कर आये है। ऐसे उपरोक्त सभी व्यक्ति अपने बायोडाटा के साथ श्री सुभाष रामदीन प्रजापति जी से संपर्क कर सकते हैं।

Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest
Inline Feedbacks
View all comments
Ssanjay L Aroraa
Ssanjay L Aroraa
21 days ago

Excellent Work, Salute to you Mr Subhash Ramdin Prajapati.

Ranjana
Ranjana
20 days ago

Great job sir

2
0
आपकी टिप्पणी की प्रतीक्षा है!x
()
x